salaam to drop dead founder…
आबिद सुरती: रहिमन ‘पानी’ राखिए, बिन
पानी सब सून
पानी के हाहाकार के बीच एक आदमी चुपचाप
कैसे पानी बचाने की मुहिम में लगा है, बता रहे हैं
अभिषेक भट्टाचार्य : जबर्दस्त सूखे की जद में
आए महाराष्ट्र में आईपीएल मैचों के आयोजन
को लेकर विवाद पैदा हो गया है। विरोध और
राजनीति के इस शोरशराबे के बीच, महाराष्ट्र में
एक शख्स ऐसा भी है, जो पानी की एक-एक बूंद
बचाने की जंग बरसों से खामोशी से लड़ रहा है।
बात हो रही है कार्टूनिस्ट, पेंटर, लेखक और
पर्यावरणविद आबिद सुरती की। वन मैन आर्मी
मुंबई के मीरा रोड इलाके में हर संडे आबिद एक
प्लंबर को लेकर लोगों के दरवाजे पर जाते हैं और
उनके घर में लीक कर रहे वॉटर टैप को मुफ्त मे ठीक करते है वह इन टैपो मे लगे रबर गैस्केट रिँग को बदलकर यह सुनिश्चित करते है कि पानी लीक होकर बर्बाद न हो
इस मकसद से बनाए गये अपने एनजीओको उन्होने नाम दिया है ड्राप डैड
एक आकलन के मुताबिक आबिद ने अभी तक अपनी मुहिम से करीब 55 लाख लीटर पानी बर्बाद होने से बचाया है|